Wednesday, 31 August 2017

Click

Sunday 14 January 2018

Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye ( कैसे कराये )

नमस्कार दोस्तों ,आज का topic है की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये ) अगर आपके पास कोई blog या website है तो आप Website Ranking का मतलब समझते ही होंगे | आप हमेशा यही चाहते होंगे की आपकी हर Post google में First Page या Position पर आए ,परंतु हर बार एसा नहीं होता होगा |

 blogspot blog ko google me rank kaise karaye  blogspot blog को google में  rank कैसे कराये



अगर आपकी Post google पर rank नही करती है तो इस पुरे post को पढ़ कर आप अपने blog को google में rank करा सकते है | तो चलिए जानते है की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये ) और अपने post को blog ki post ko google ke first page pe lane में मदद करेगी |
 blogspot blog ko google me rank kaise karaye  blogspot blog को google में  rank कैसे कराये


SEO Kya Hai( Seo क्या है )

SEO का मतलब होता है search engine optimization  | किसी website की ranking बढ़ाने के लिए seo का प्रयोग किया जाता है

SEO एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके हम search engine जैसे Google,Yahoo,Bing में अपने website को rank करा सकते है | जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे website या blog को देख सके और हमारी blog की traffic और earning दोनों बढ़ सके



ये तो हुआ SEO के बारे में ,चलिए चलते है topic पर 

blogspot blog ko google me rank kaise karaye


  1. 1.      Blog post के Title को अच्छे से चुने


किसी भी blog post को search engine में ऊपर लाने में post title का महत्वपूर्ण योगदान होता है | आपका सबसे पहला कदम यह है की आप Title में keyword को जरुर करे ताकि title भी seo friendly हो और आपका blog google में rank करे | post के title को catchy बनाना चैहिये जिससे लोग उसपे click करे |

  1. 2.      headings और subheadings का प्रयोग करें


आपको blog post को google में rank करने के लिए proper तरीके से headings और subheadings का प्रयोग करना चाहिए | इसके प्रयोग से आपका blog post भी user friendly रहता है और post की readability भी अछी रहती है |

इसके लिए blogger में headings और subheadings का option रहता है|और wordpress में H1 से H6 तक का option दिया रहता है |

main keyword को headings (H1) में और supporting या secondry keywords को subheadings में ऐड करे |इससे google के crawlerls post को समझते है | और आप blogspot blog को google में rank करा सकते है

  1. 3.      post body में post को keyword के साथ optimize करे


post body में keywords add करना बहुत जरुरi होता है | इसके लिए keywords को सभी फॉर्मेट में लिखना चाहिए | जैसे की keyword को bold करे और underline,italic फॉर्मेट में भी लिखे | blog post को google में ranking के लिए keyword density की भी आवश्यकता होती है |

Blog post में keyword density 1.5% से 2% रहनी चाहिए ताकि post seo optimized रह सके |

  1. 4.      image को optimize करे


image optimization seo में ranking का बहुत बरा factor है | बिना image optimize करे rank करना मुश्किल है | image को optimize करने लिए इन बातो को follow करे
  • ·        image में alt tag का प्रयोग करें
  • ·        alt tag में keyword का जरूर add करे
  • ·        image को compress kre
  • ·        image के नाम में keyword को hyphen के साथ लिखे
  • o   जैसे adsense-approve-कैसे-karaye


  1. 5.      URL को optimize करे


blogspot blog को google में rank करने में url यानि आपके blog post का address भी बहुत महत्वपूर्ण है |

URL में keyword तो add करे | ताकि ओ seo optimize होकर blog के seo यानि google में rank करवाने में सहायता करे |


  1. 6.      Meta Description और Meta keywords


blogspot blog को google में rank करने में Meta Description और Meta keywords की भी बहुत भूमिका होती है | अगर आपके post के meta description में कोई कमी है तो आपका blog या website google में rank नही करेगा |

meta keywords में आप primary keyword और secondry keword समेत सभी keyword को add कर दे |

meta Description के बारे में तो आप जानते ही होंगे | मै बता भी देता हु की जो serp ( search engine result page ) में title के निचे आता है एक description जैसा use ही meta Description कहते है

meta Description में आप पुरे post का summary लिख दे और उसमे keyword add करे | use short और attractive रखे ताकि लोग maximam click करे और आपकी organic traffic में बढ़ोतरी हो  |

  1. 7.      Interlinking करना न भूले


क्या आप जानते है की interlinking क्या होता है ?
अगर नही जानते तो बता देता हु की interlinking वह प्रक्रिया है जिसमे blog post लिखते समय पुराने post को लिंक कर दिय जाता है

जैसे की
जैसा की आप देख रहे है यही interlinking कहलाती है

interlinking seo में बहुत मायने रखता है | इससे आपकी blog की ranking  भी सुधरती है और आपकी blog के page views भी |

इसलिए यह जरूरी है की आप blog post लिखते समय पुराने पोर्ट को भी लिंक करे दिया करे | इन सब तरीको से आप की blogspot blog को google में  rank करा सकते है

  1. 8.      Backlinks Generate करे


अगर आप एक low competition keyword तो target करके post लिख रहे है तो ऊपर बताये गये तरीको से आप blogspot blog को rank करा सकते है बिना backlink के |

लेकिन जरूरत परने पर या जब competition ज्यादा हो तो आप google पर rank करने के लिए Backlinks बनाना पड़ता है

आप इन तरीको से High Quality Backlinks बना सकते है अपने blog या website के लिए
  • ·        दुसरे popular blog या website पर comment करें
  • ·        Guest Posting करे popular blogs पर
  • ·        Forum join करे और वह post share करे
  • ·        अपने blog में popular post का widget लगाये
  • ·        facebook, twitter, reddit पर post share करे

इन सब तरीको से आप blogspot blog को google में top पर rank करा सकते है | अब आपको इस सवाल का जबाब मिल गया होगा की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये |

यदि अब भी google ranking या seo से realated कोई सवाल या  सुझाव है , इसे आप comment के जरिये पूछ सकते है |

यदि ये post आपको पसन्द आया हो तो इसे जरुर share करे | ताकि वो भी समझ पाए की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये)

ये भी जरूर पढ़े






8 comments:

  1. https://fenkmat.com/priya-prakash-varrier-wiki-age-and-biography/

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://www.phonemotive.xyz/2018/06/xiomi-redmi-6-pro.html?m=1

      Delete
    2. https://smartindiasolution.blogspot.com/

      Delete
  2. http://www.phonemotive.xyz/2018/06/xiomi-redmi-6-pro.html?m=1

    ReplyDelete
  3. sir mera blog rank nhi h help me chek bhi kro
    https://www.newtechapp.com/

    ReplyDelete
  4. nice

    https://smartindiasolution.blogspot.com/

    ReplyDelete
  5. Thanks for sharing a piece of good information. If you are feeling unsatisfied with your life or feeling missing something, then you need a break and little fun with some hot and erotic girls. We are offering college Call Girls in Mussoorie providing sexual pleasure and gratification. Visit our website click here: call Girls services in Mussoorie

    ReplyDelete

Subscribe Our Newsletter

Categories

Blog Archive

मै ये सीखना चाहता हूँ