Wednesday, 31 August 2017

Click

Tuesday 2 January 2018

Blogspot Blog ka complete Backup kaise le ( कैसे ले )

नमस्कार दोस्तों,आज का topic है Blogspot Blog ka complete Backup kaise le (Blogspot Blog का complete Backup कैसे ले) |Bloggers को  Blogspot blog का Backup लेना बहुत जरुरी है |इसके बहुत सारे  फायदे है | और blog का backup  न लेने से आपका बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है |
blogspot blog ka complete backup kaise le

इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आज मैं आपको Blogspot blog के Backup लेने और उनके फायदे के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | तो समय को बर्बाद न करके चलिए, Topic की बात पर

Blogspot blog का Backup क्या है

 

blogspot का backup एक XML file होता है जिसमे जिसमे सभी posts, pages,का data होता है तथा सभी blog setting, blog template की जानकरी होती है |जिसे जरूरत परने पर फिर से restore किया जा सकता है |

Blogspot blog का Backup लेना क्यों जरूरी है

 

यदि आप एक blogger है तो blog के Backup के फायदे को तो जानते ही होंगे | यदि नही भी जानते है तो मैं आपको Blogspot Blog का complete Backup लेने के फायदे के बारे में बता देता हु |

1.      जैसा की आप जानते है की blogspot Google का है | यदि कभी भी गलती से आपका blog delete भी हो जाता है तो अपने बैकअप की मदद से आप अपने blog data को फिर से restore कर सकते है

2.      यदि आपसे कोई coding में गरबरी हो जाती है ,तो आपका पूरा blog corrupt हो सकता है, उस समय पर भी आप backup की मद्द से अपने blog को फिर से create क्र सकते है |

3.      यदि blog के template को कोई issue आता है तो भी backup की मदद से फिर से fix कर सकते है |

तो ,हमने यहा तक जाना blog का backup क्या है ,यह क्यों जरूरी है ओर blog के backup के क्या benifits है | अब हम जानेंगे की Blogspot Blog का complete Backup कैसे ले step by step

Blogspot Blog ka complete Backup kaise le


अब इन सारे steps को follow कीजिये blog का backup xml file में लेने के लिए
steps1.      सबसे पहले blogger.com पे जाकर login कीजिये |2.      blog के dashboard में जाइये
3.      setting tab में others option पर click कीजिये

4.      वहाँ पर आपको backup contents का option दिखाई देगा उस पर click कीजिय

5.      एसा करते ही popup खुलेगा यहा पर save on computer पे click कीजिये
6.      और इस प्रकार backup का xml file आपके computer में save हो जायेगा

Final thoughts


तो दोस्तों ये था की Blogspot Blog ka complete Backup kaise le (Blogspot Blog का complete Backup कैसे लेते है )  और  मैंने इसे step by step आपको बताया है | इस तरीके से blog के  backup का XML file computer में save हो जायेगा और जरूरत परने पर आप कभी भी उसका use कर सकते है |

लेकिन ध्यान रहे की आपके blog का backup का XML file गलत हाथो में न जाये वरना वो इसका गलत प्रयोग कर सकता है |

ये आपको कैसा लगा या यदि आपके पास कोई भी सवाल है हो comment में जरुर पूछे | और इसे social media पर भी शेयर करे ताकि आपके दोस्तों ओर और लोगो को भी फायदा हो और वो भी जान  सके की Blogspot Blog का complete Backup कैसे लेते है )धन्यवाद   

0 comment:

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter

Categories

Blog Archive

मै ये सीखना चाहता हूँ