Wednesday, 31 August 2017

Click

Saturday 16 October 2021

image

JavaScript Image Resize

Image Resize Demo



Image preview
JavaScript file upload

Shrunk file

Original file was: bytes

Transmitted size was: bytes (due to base64)

New file is: bytes

Thursday 18 January 2018

Blogger Me 404 Error Ke Liye Custom Page Kaise Banaye

आज का topic है की Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आज आप blogger में जो 404 page not found error आने पर जो page आता है उसे change कर पाएंगे या कस्टमाइज कर पाएंगे |
Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye


यहाँ पर आपको इन सवालो के जवाब मिलेंगे
  • ·        Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye
  • ·        Blogger me 404 error ko customize कैसे करे
  • ·        Blogger me 404 error ko redirect कैसे करे 

अगर आपको इनमे से कोई भी प्रॉब्लम है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है | इस पोस्ट को पढ़िए और आप Blogger me 404 error ke liye custom page या customize भी कर पायंगे |

blogger में 404 error क्यों आता है 

क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है की blogger में 404 error क्यों आता है ?

अगर नही पता तो मै बता देता हु की blogger में 404 error क्यों आता है | अगर कोई person अपने browser में आपके site का कोई भी पोस्ट ओपन करता है और उसमे splelling या कही भी मिस्टेक होती है तो वह पे “error 404 :page not found error“ show करता है|

अगर blog में 404 error आये तो उसमे ऐसा ही दिखाई देता है जैसा की आपको इस image में दिखाई दे रहा है |
Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye
आप इसे बड़े ही आसानी से customize कर सकते है | या फिर वहा पर कोई custom page add कर सकते है | इससे फायदा ये होगा की आपकी error 404 वाली page भी attractive और cool होगी जिससे आप अपने visitor lost नही करेंगे

blogger में एक ऐसा option भी रहता है जिसमे आप page not found error को customize कर सकते है या redirect ( homepage या और कहीं ) भी कर सकते है |

तो चलिए ,बिना समय गवांये जानते है की Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye 

Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye 


step:1
अपने blogger account से login कीजिये Blogger पर 

step:2
setting में जाकर "Search preferences" पर click कीजिये 
Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye


step:3
Search preferences में जाने के बाद आपको “Error and redirections” tab में “Custom Page Not Found” का option दिखाई देगा | वहां पे “Edit” पर click कर दीजिये 
Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye


यहाँ से आप अपना कोड use कर सकते है जो की html में होता है

मैंने निचे custom 404 error page दिया है | आप चाहे तो उसे भी use कर सकते है 

Step:4
इस कोड को कॉपी करके वहां पे paste कर दीजिये
<style type="text/css"> #error-404 { border: 20px solid #1B1B1B; border-radius: 240px 240px 240px 240px; height: 240px; margin: 0 auto 40px; text-align: center; transition: all 0.8s ease 0s; width: 240px; } #error-404:hover { border-color: #333; } #error-404 span { color: #FA4C29; font-size: 100px; font-weight: bold; line-height: 240px; } .large-heading { font-size: 48px; line-height: 1.2em; } .light-heading { font-weight: 400; } .status-msg-bg { background-color: transparent; } .sidebar-wrapper, .page-header { display: none; } .main-wrapper { margin-right: 0; } .outer-wrapper { min-height: 0; } .status-msg-border { border: 0 none; } </style> <div id="error-404"> <span>404</span></div> <h2 class="large-heading" style="text-align: center;">Page not found.</h2><h3 class="light-heading" style="text-align: center;">Sorry, the page you were looking for on this blog does not exist.<br>You will be redirected shortly to the homepage.</h3><script type = "text/javascript">BSPNF_redirect = setTimeout(function() {location.pathname= "/"}, 5000);</script> 
आप चाहे हो इसमें अपने जरूरत के मुताबिक कुछ कुछ change भी कर सकते है🔺

इस page की विशेषता ये है की इसमे user 5 second के बाद home page पर redirect हो जाता है जो बहुत ही अच्छा है एक blogger के लिए |

तो इस तरह से अपने जान लिया की Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye | इस article के मदद से आप blogger me 404 error ke liye custom page बहुत ही आसानी से और बहुत जल्दी बना सकते है

यदि आपके पास इससे related कोई question है तो उसे comment में जरूर पूछे |

यदि ये पोस्ट आपको कैसा लगा ? यदि यह आपको अच्छा लगा तो दोस्तों को भी शेयर कीजिये ताकि वो भी जान पाए की Blogger me 404 error ke liye custom page kaise banaye
 

Sunday 14 January 2018

Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye ( कैसे कराये )

नमस्कार दोस्तों ,आज का topic है की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये ) अगर आपके पास कोई blog या website है तो आप Website Ranking का मतलब समझते ही होंगे | आप हमेशा यही चाहते होंगे की आपकी हर Post google में First Page या Position पर आए ,परंतु हर बार एसा नहीं होता होगा |

 blogspot blog ko google me rank kaise karaye  blogspot blog को google में  rank कैसे कराये



अगर आपकी Post google पर rank नही करती है तो इस पुरे post को पढ़ कर आप अपने blog को google में rank करा सकते है | तो चलिए जानते है की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये ) और अपने post को blog ki post ko google ke first page pe lane में मदद करेगी |
 blogspot blog ko google me rank kaise karaye  blogspot blog को google में  rank कैसे कराये


SEO Kya Hai( Seo क्या है )

SEO का मतलब होता है search engine optimization  | किसी website की ranking बढ़ाने के लिए seo का प्रयोग किया जाता है

SEO एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके हम search engine जैसे Google,Yahoo,Bing में अपने website को rank करा सकते है | जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे website या blog को देख सके और हमारी blog की traffic और earning दोनों बढ़ सके



ये तो हुआ SEO के बारे में ,चलिए चलते है topic पर 

blogspot blog ko google me rank kaise karaye


  1. 1.      Blog post के Title को अच्छे से चुने


किसी भी blog post को search engine में ऊपर लाने में post title का महत्वपूर्ण योगदान होता है | आपका सबसे पहला कदम यह है की आप Title में keyword को जरुर करे ताकि title भी seo friendly हो और आपका blog google में rank करे | post के title को catchy बनाना चैहिये जिससे लोग उसपे click करे |

  1. 2.      headings और subheadings का प्रयोग करें


आपको blog post को google में rank करने के लिए proper तरीके से headings और subheadings का प्रयोग करना चाहिए | इसके प्रयोग से आपका blog post भी user friendly रहता है और post की readability भी अछी रहती है |

इसके लिए blogger में headings और subheadings का option रहता है|और wordpress में H1 से H6 तक का option दिया रहता है |

main keyword को headings (H1) में और supporting या secondry keywords को subheadings में ऐड करे |इससे google के crawlerls post को समझते है | और आप blogspot blog को google में rank करा सकते है

  1. 3.      post body में post को keyword के साथ optimize करे


post body में keywords add करना बहुत जरुरi होता है | इसके लिए keywords को सभी फॉर्मेट में लिखना चाहिए | जैसे की keyword को bold करे और underline,italic फॉर्मेट में भी लिखे | blog post को google में ranking के लिए keyword density की भी आवश्यकता होती है |

Blog post में keyword density 1.5% से 2% रहनी चाहिए ताकि post seo optimized रह सके |

  1. 4.      image को optimize करे


image optimization seo में ranking का बहुत बरा factor है | बिना image optimize करे rank करना मुश्किल है | image को optimize करने लिए इन बातो को follow करे
  • ·        image में alt tag का प्रयोग करें
  • ·        alt tag में keyword का जरूर add करे
  • ·        image को compress kre
  • ·        image के नाम में keyword को hyphen के साथ लिखे
  • o   जैसे adsense-approve-कैसे-karaye


  1. 5.      URL को optimize करे


blogspot blog को google में rank करने में url यानि आपके blog post का address भी बहुत महत्वपूर्ण है |

URL में keyword तो add करे | ताकि ओ seo optimize होकर blog के seo यानि google में rank करवाने में सहायता करे |


  1. 6.      Meta Description और Meta keywords


blogspot blog को google में rank करने में Meta Description और Meta keywords की भी बहुत भूमिका होती है | अगर आपके post के meta description में कोई कमी है तो आपका blog या website google में rank नही करेगा |

meta keywords में आप primary keyword और secondry keword समेत सभी keyword को add कर दे |

meta Description के बारे में तो आप जानते ही होंगे | मै बता भी देता हु की जो serp ( search engine result page ) में title के निचे आता है एक description जैसा use ही meta Description कहते है

meta Description में आप पुरे post का summary लिख दे और उसमे keyword add करे | use short और attractive रखे ताकि लोग maximam click करे और आपकी organic traffic में बढ़ोतरी हो  |

  1. 7.      Interlinking करना न भूले


क्या आप जानते है की interlinking क्या होता है ?
अगर नही जानते तो बता देता हु की interlinking वह प्रक्रिया है जिसमे blog post लिखते समय पुराने post को लिंक कर दिय जाता है

जैसे की
जैसा की आप देख रहे है यही interlinking कहलाती है

interlinking seo में बहुत मायने रखता है | इससे आपकी blog की ranking  भी सुधरती है और आपकी blog के page views भी |

इसलिए यह जरूरी है की आप blog post लिखते समय पुराने पोर्ट को भी लिंक करे दिया करे | इन सब तरीको से आप की blogspot blog को google में  rank करा सकते है

  1. 8.      Backlinks Generate करे


अगर आप एक low competition keyword तो target करके post लिख रहे है तो ऊपर बताये गये तरीको से आप blogspot blog को rank करा सकते है बिना backlink के |

लेकिन जरूरत परने पर या जब competition ज्यादा हो तो आप google पर rank करने के लिए Backlinks बनाना पड़ता है

आप इन तरीको से High Quality Backlinks बना सकते है अपने blog या website के लिए
  • ·        दुसरे popular blog या website पर comment करें
  • ·        Guest Posting करे popular blogs पर
  • ·        Forum join करे और वह post share करे
  • ·        अपने blog में popular post का widget लगाये
  • ·        facebook, twitter, reddit पर post share करे

इन सब तरीको से आप blogspot blog को google में top पर rank करा सकते है | अब आपको इस सवाल का जबाब मिल गया होगा की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये |

यदि अब भी google ranking या seo से realated कोई सवाल या  सुझाव है , इसे आप comment के जरिये पूछ सकते है |

यदि ये post आपको पसन्द आया हो तो इसे जरुर share करे | ताकि वो भी समझ पाए की blogspot blog ko google me rank kaise karaye ( blogspot blog को google में  rank कैसे कराये)

ये भी जरूर पढ़े






Thursday 4 January 2018

Youtube Pr Sabse Jyada Kya Search Hota Hai ?

youtube pr sabse jyada kya search hota hai :-नमस्कार दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हु की youtube pr sabse jyada kya search hota hai ( top searched keywords on youtube in hindi). जैसा की आप जानते है की यहाँ पर रोज लाखो searches किये जानते  है

YouTube एक अमेरिकन वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित है। फरवरी 2005 में यह सर्विस पहले पे पाल (PayPal) में काम करने वाले तीन लोगों द्वारा बनायी गयी थी। वर्ष 2006 में, गूगल ने इसको US$10.65 लाख में खरीद लिया। यह साईट आपको वीडियो अपलोड, देखने, रेटिंग देने, और शेयर करने, और कमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है

एक नजर Youtube पर

YouTube (YouTube) की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी, वेब पर आजकल की सारी प्रमुख वीडियो साइट्स में से YouTube सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है। यहाँ प्रतिदिन लाखों वीडियों अपलोड और शेयर की जाती हैं, जिसमें मूवी के ट्रेलर से लेकर घरेलू नुस्खे की वीडियो तक और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

 कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई वीडियो या कुछ शेयर करने जैसा कुछ हो तो वह इन्टरनेट की सहायता से कर सकता है, फिर चाहे वो बड़े बजट वाली कोई आर्गेनाईजेशन हो या फिर कोई एक व्यक्ति जिसके पास केवल एक वीडियो कैमरा हो। YouTube (YouTube) गूगल (Google) के द्वारा चलाई जाती हैं। और यह उनकी सारी प्रॉपर्टी में से यह एक प्रमुख हिस्सा है।

youtube pr sabse jyada kya search hota hai (top searched keywords on youtube in hindi )



 YouTube वेब पर पहली कोई ऐसी कोई साईट है जहाँ इतनी भारी मात्रा में वीडियो शेयर किये जाते हैं, और यह लगभग हर देश में उपलब्ध है और इसके अन्दर पचास से भी ज्यादा भाषाएं दी गयीं हैं। कोई भी व्यक्ति यहाँ कैसा भी वीडियो शेयर कर सकता है।

Youtube क्यों प्रचलित है


YouTube की अन्य कई विशेषताएं है जो इसे विश्व की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट में से एक बनाती है:

1) प्लेबैक विकल्प
2) अपलोडिंग
3) क्वालिटी व् फॉर्मेट
4) 3 डी वीडियो
5) 360^o वीडियो
6)  स्थानीयकरण
7) प्लेटफार्म
8) YouTube रेड

youtube pr sabse jyada kya search hota hai (top searched keywords on youtube in hindi )


Music
Songs
Kids video
Funny scary prank
Happy
Minecraft
Game of Thrones
यही सब वो keyword है जो youtube पर सबसे ज्यादा search किये जाते है

आपका कोई भी सवाल हो तो उसे comment में हमे जरूर पूछे 

Tuesday 2 January 2018

Blogspot Blog ka complete Backup kaise le ( कैसे ले )

नमस्कार दोस्तों,आज का topic है Blogspot Blog ka complete Backup kaise le (Blogspot Blog का complete Backup कैसे ले) |Bloggers को  Blogspot blog का Backup लेना बहुत जरुरी है |इसके बहुत सारे  फायदे है | और blog का backup  न लेने से आपका बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है |
blogspot blog ka complete backup kaise le

इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आज मैं आपको Blogspot blog के Backup लेने और उनके फायदे के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | तो समय को बर्बाद न करके चलिए, Topic की बात पर

Blogspot blog का Backup क्या है

 

blogspot का backup एक XML file होता है जिसमे जिसमे सभी posts, pages,का data होता है तथा सभी blog setting, blog template की जानकरी होती है |जिसे जरूरत परने पर फिर से restore किया जा सकता है |

Blogspot blog का Backup लेना क्यों जरूरी है

 

यदि आप एक blogger है तो blog के Backup के फायदे को तो जानते ही होंगे | यदि नही भी जानते है तो मैं आपको Blogspot Blog का complete Backup लेने के फायदे के बारे में बता देता हु |

1.      जैसा की आप जानते है की blogspot Google का है | यदि कभी भी गलती से आपका blog delete भी हो जाता है तो अपने बैकअप की मदद से आप अपने blog data को फिर से restore कर सकते है

2.      यदि आपसे कोई coding में गरबरी हो जाती है ,तो आपका पूरा blog corrupt हो सकता है, उस समय पर भी आप backup की मद्द से अपने blog को फिर से create क्र सकते है |

3.      यदि blog के template को कोई issue आता है तो भी backup की मदद से फिर से fix कर सकते है |

तो ,हमने यहा तक जाना blog का backup क्या है ,यह क्यों जरूरी है ओर blog के backup के क्या benifits है | अब हम जानेंगे की Blogspot Blog का complete Backup कैसे ले step by step

Blogspot Blog ka complete Backup kaise le


अब इन सारे steps को follow कीजिये blog का backup xml file में लेने के लिए
steps1.      सबसे पहले blogger.com पे जाकर login कीजिये |2.      blog के dashboard में जाइये
3.      setting tab में others option पर click कीजिये

4.      वहाँ पर आपको backup contents का option दिखाई देगा उस पर click कीजिय

5.      एसा करते ही popup खुलेगा यहा पर save on computer पे click कीजिये
6.      और इस प्रकार backup का xml file आपके computer में save हो जायेगा

Final thoughts


तो दोस्तों ये था की Blogspot Blog ka complete Backup kaise le (Blogspot Blog का complete Backup कैसे लेते है )  और  मैंने इसे step by step आपको बताया है | इस तरीके से blog के  backup का XML file computer में save हो जायेगा और जरूरत परने पर आप कभी भी उसका use कर सकते है |

लेकिन ध्यान रहे की आपके blog का backup का XML file गलत हाथो में न जाये वरना वो इसका गलत प्रयोग कर सकता है |

ये आपको कैसा लगा या यदि आपके पास कोई भी सवाल है हो comment में जरुर पूछे | और इसे social media पर भी शेयर करे ताकि आपके दोस्तों ओर और लोगो को भी फायदा हो और वो भी जान  सके की Blogspot Blog का complete Backup कैसे लेते है )धन्यवाद   

Saturday 9 December 2017

Google Adsense me Page Level Ads Kaise Banaye( कैसे बनाये )

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की आप google Adsense me page level ads kaise banaye( कैसे बनाये ) | जैसा की आप page level ads के बारे में जानते है की अगर कोई ब्यक्ति आपके website में एक post से दुसरे post में redirect होता है तो उसे एक AdSense page level ad दिखाई देता है जिसे उसे close करना पड़ता है. आप Adsense page level ads का उपयोग करके अपने Google AdSense revenue को दुगना कर सकते है|

आप इस post को पढ़ रहे है [Google Adsense me page level ads kaise banaye( कैसे बनाये )] मतलब आपका Adsense account fully approved हो चूका है | हमारी ये post भी adsene से जुडी हुई है जिसमे हम ये बात करेंगे की google adsense me page level ads kaise banaye या how to make page level ads in adsense hindi | चलिए अब चलते है सीधे topic की बात पर

यदि आपका blogger adsense account अभी तक approve नही हुआ है तो आप मेरी पिछली post को पढ़ सकते है- google adsense account approved kyo nhi hota hai

Page level Ads kya hai

Google Adsense Account में Page Level Ads एक hidden feature होता है जिसको new blogger या जिनका adsense account अभी तक approve नही हुआ है वे इस feature तो नही जानते है | जैसा की आपने किसी blog या website को visit करते वक्त देखा होगा की जब हम एक page से दुसरे page में जाते है तो एक ad दिखाई देता है या footer में भी ads show होता है | ऐसा तभी होता है जब हम blog या website या blog को अपने mobile से visit करते है | हम इन्ही adsense ad को Page Level Ads कहते है

Adsense me page level ads kaise banaye

  • step 1
Adsense page level ads बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने adsense account में लॉग इन करे | उसके बाद home पर क्लिक करे | उसके बाद my ads पर क्लिक कर दीजिये | उसके बाद आपको page level ads का option दिखाई देगा उसी पर क्लिक कर दे  जैसा की आपको इस  picture में दिखाई दे रहा होगा
Google Adsense me Page Level Ads Kaise Banaye
  •  step 2



यहाँ पर आपको turn on ad format that you would like to use दिखाई दे रहा होगा | उसके ठीक निचे जो option है उसे picture के अनुसार कर दीजिए
Google Adsense me Page Level Ads Kaise Banaye

  • step 3


ऐसा करने के बाद आपको get code का option दिखाई दे रहा होगा जिस पर क्लिक करके आप पुरे adsense ad के code को copy कर लें |
अब आपका ad बिल्कुल use के लिए तैयार है | इसे आप अब wordpress या blogger में use कर सकते है | यदि आपको नही पता है की आप google Adsense page level ads को blogger या wordpress पे कैसे लगाते है तो हमारा अगला post पढ़ सकते है

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट आपके लिए काफी helpful साबित होगी |

ये post आपको कैसा लगा या अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमे कमेन्ट में जरुर लिखिए

और इस post को अपने social profile पर भी share कीजिए ताकि आपके दोस्त लोग भी इसके बारे में जान सके
post को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यावद


Subscribe Our Newsletter

Categories

Blog Archive

मै ये सीखना चाहता हूँ